laws verdict

IPC की जगह BNS: अब अपराध और सज़ा की नई परिभाषा

 


IPC की जगह BNS: अब अपराध और सज़ा की नई परिभाषा

भारतीय दंड संहिता (IPC) को हटाकर अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू कर दी गई है।
BNS में कुल 358 धाराएँ हैं, जबकि IPC में 511 धाराएँ थीं।

👉 सीधा मतलब:

  • देशद्रोह (124A IPC) हटाया गया

  • मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध और आतंकवाद को अलग-अलग स्पष्ट अपराध बनाया गया

  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में सज़ा कड़ी की गई

BNS का उद्देश्य सज़ा के साथ-साथ न्याय और पीड़ित अधिकार पर ज़ोर देना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post