terms-and-conditions

⚠️ Disclaimer

www.lawsverdict.com


📌 सामान्य अस्वीकरण (General Disclaimer)

www.lawsverdict.com पर प्रकाशित समस्त समाचार, लेख, विश्लेषण, टिप्पणियाँ एवं अन्य सामग्री केवल सूचना एवं जनहित के उद्देश्य से प्रस्तुत की जाती है।

वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सामग्री को कानूनी सलाह (Legal Advice), न्यायिक निर्देश या पेशेवर परामर्श के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

⚖️ कानूनी समाचार एवं न्यायालयीन रिपोर्ट

वेबसाइट पर प्रकाशित सभी कानूनी समाचार, न्यायालयीन आदेश, निर्णय एवं रिपोर्ट सार्वजनिक रिकॉर्ड, न्यायालयीन कार्यवाही, दस्तावेज़ों एवं विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं।

किसी भी निर्णय या आदेश की व्याख्या व्यक्तिगत समझ पर आधारित हो सकती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार की त्रुटि, चूक या व्याख्या-भेद के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।

🧑‍⚖️ अवमानना एवं मानहानि से असंबद्धता

www.lawsverdict.com का उद्देश्य किसी भी न्यायालय की अवमानना करना, या किसी व्यक्ति, संस्था, संगठन अथवा पदाधिकारी की मानहानि करना नहीं है।

यदि किसी सामग्री से किसी को आपत्ति हो, तो उसे दुर्भावनापूर्ण, जानबूझकर या आपराधिक आशय से प्रकाशित नहीं माना जाएगा।

🗨️ यूज़र कमेंट एवं थर्ड पार्टी कंटेंट

वेबसाइट पर प्रकाशित टिप्पणियाँ, पाठक प्रतिक्रियाएँ अथवा यूज़र-जनरेटेड कंटेंट संबंधित उपयोगकर्ता के निजी विचार होते हैं।

ऐसी किसी भी सामग्री की कानूनी, नैतिक या वैधानिक जिम्मेदारी www.lawsverdict.com की नहीं होगी।

🔗 बाहरी लिंक (External Links)

वेबसाइट पर दिए गए बाहरी या थर्ड पार्टी लिंक केवल सूचना हेतु प्रदान किए जाते हैं।

उन वेबसाइटों की सामग्री, नीतियों या कार्यप्रणाली के लिए www.lawsverdict.com किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा।

📉 हानि के लिए उत्तरदायित्व से छूट

वेबसाइट की सामग्री के उपयोग या उस पर निर्भरता के कारण उत्पन्न किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हानि, क्षति, विवाद या कानूनी परिणाम के लिए www.lawsverdict.com उत्तरदायी नहीं होगा।

🏛️ न्याय क्षेत्र (Jurisdiction Clause)

www.lawsverdict.com से संबंधित किसी भी प्रकार का विवाद, दावा, नोटिस या कानूनी कार्यवाही केवल जबलपुर (मध्य प्रदेश) स्थित सक्षम न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में ही प्रस्तुत की जाएगी।

🔄 डिस्क्लेमर में परिवर्तन

वेबसाइट प्रबंधन को बिना पूर्व सूचना के इस Disclaimer में संशोधन, परिवर्तन या अद्यतन करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।


📞 संपर्क विवरण

डायरेक्टर / एडिटर:
योगेश कुमार सोनी

मोबाइल: 9425387869

पता:
lawyersviews.com
योगेश कुमार सोनी
1433, पचमठा मंदिर,
गढ़ा, जबलपुर – 482003 (म.प्र.)

© 2025 www.lawsverdict.com | All Rights Reserved

Post a Comment