मप्र हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा सहित कुल 7 जज इस साल रिटायर होंगे। वैसे हाईकोर्ट में कुल पदों की संख्या 53 है, जिसमें अभी 42 जज पदस्थ हैं। यदि नए जजों की नियुक्तियां न हुईं तो इस साल हाईकोर्ट में सिर्फ 35 जज ही बचेंगे। उच्च न्यायालय में पेंडिंग मुकदमों का आंकड़ा 482747 (नवम्बर माह तक) पहुंच गया है।
ये जज होंगे रिटायर:
Tags
MP-HIGH-COURT
.jpg)






