हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हेल्थ कैम्प में 600 वकीलों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य
परीक्षण
जबलपुर। वकीलों की व्यस्त दिनचर्या और मानसिक
दबाव के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। संजिव सचदेवा ने कहा कि आमतौर पर वकील काफी तनाव में रहते हैं और कामकाज के कारण
अपनी सेहत पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में हाईकोर्ट बार द्वारा आयोजित
हेल्थ चेकअप कैम्प सराहनीय पहल है और ऐसे कैम्प निरंतर लगते रहना चाहिए।
यह विचार उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को आयोजित हेल्थ चेकअप
कैम्प के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस मौके पर विवेक रूसिया सहित हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहे।
600 से अधिक वकीलों और न्यायिक कर्मचारियों की जांच
हाईकोर्ट बार के सिल्वर जुबली हॉल में आयोजित इस हेल्थ कैम्प में लगभग 600 से अधिक वकीलों एवं न्यायिक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प का
आयोजन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जबलपुर के संयोजन में संपन्न हुआ।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं
शिविर में सीएमएचओ
जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा सहित डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. संदीप भगत, डॉ. स्नेहा सुप्रिया, डॉ. ऋषिकेश बाकोड़े, डॉ. अहतसाम, डॉ. निमिषा पॉल, डॉ. स्वाति नेमा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. अमजद खान तथा नर्सिंग स्टाफ और पैथोलॉजिस्ट ने सेवाएं प्रदान कीं।
बार पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी