LAW'S VERDICT

गैस सिलेंडर फटने पर मिल सकता है 50 लाख तक का मुआवजा

हर एक उपभोक्ता को है मुआवजे के तौर पर बीमा की राशि पाने का अधिकार

जबलपुर। हमारे देश के लगभग हर एक घर में एलपीजी गैस सिलेण्डर का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अधिकांश लोग कनेक्शन के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस के बारे में नहीं जानते। यदि किसी भी घर में सिलेण्डर फटता है तो इसके लिए वह कंपनी 50 लाख रुपए तक का मुआवजा देगी, बशर्ते आपके पास वैध कनेक्शन हो। जी हां, गैस का वैध कनेक्शन लेते ही एलपीजी कंपनियां पर्सनल एक्सीडेंट कवर देती हैं। पेट्रोलियम कंपनियां और बीमा कंपनियों की साझेदारी से यह बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
हादसे के तुरंत बाद क्या करें
-किसी भी एलपीजी विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस को सूचना देकर एफआईआर दर्ज कराना होगी।
-गैस एजेन्सी को लिखित सूचना देकर मुआवजा प्रक्रिया के लिए एफआईआर की प्रति, गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम, अस्पताल के बिल व मेडिकल रिपोर्ट, सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो फुटेज गैस एजेन्सी को दें।
घटनास्थल का होगा निरीक्षण
पीड़ित उपभोक्ता द्वारा की जाने वाली शिकायत पर संबंधित गैस कंपनी का निरीक्षण दल घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगा। जांच में दावा सही पाया जाता है तो पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
सावधानी है सुरक्षा की कुंजी
जानकारों के मुताबिक हर घर की रसोई में आईएसआई मार्क वाला रेगुलेटर और पाइप होना चाहिए। समय-समय पर उनकी जांच करानी चाहिए। वैसे तो गैस एजेंसियां रेगुलर सेफ्टी इंस्पेक्शन भी करती हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को भी अपने स्तर पर सतर्क रहना चाहिए।

-याद रखें अधिकार की जानकारी ही असली ताकत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post