नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए नई परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रणाली को लेकर अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के तहत सेमेस्टर प्रणाली में लचीलापन, क्रेडिट ट्रांसफर और निरंतर मूल्यांकन पर ज़ोर दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि यह अधिसूचना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप है।
शैक्षणिक जगत में इसे शिक्षा सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
